Important Posts

Advertisement

TGT-PGT:- कालेज आवंटन को प्रदर्शन करेंगे अभ्यर्थी

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में इन दिनों हलचल तेज है। चयन बोर्ड प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) की परीक्षा की तैयारी में व्यस्त है तो चयनित अभ्यर्थी कालेज आवंटन की मांग कर रहे हैं। टीजीटी की परीक्षा सात एवं आठ अगस्त को है तो पीजीटी की परीक्षा 17-18 अगस्त को प्रस्तावित है।


2016 की सामाजिक विज्ञान और कला विषय के टीजीटी चयनित अभ्यर्थी नई परीक्षा से पहले कालेज आवंटन चाहते हैं। 2016 टीजीटी सामाजिक विज्ञान में 1014 पदों के लिए परिणाम 22 जुलाई को और कला वर्ग के 425 पुरुष व 40 महिला पदों के लिए हुई परीक्षा का परिणाम 23 जुलाई को घोषित किया गया। सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थी राजेश यादव व सूर्यमणि का कहना है कि प्राथमिकता के आधार पर कालेज आवंटन करना चाहिए। कला वर्ग के अभ्यर्थी भी यही मांग कर रहे हैं। उप सचिव नवल किशोर का कहना है कि वर्ष 2016 के शेष रह गए दोनों विषयों का परिणाम घोषित किया है। इसमें सामान्य श्रेणी में चयनित अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों से जुलाई अंत तक कालेज च्वाइस का विकल्प मांगा था। सत्यापन के बाद कालेज आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

UPTET news