Important Posts

Advertisement

पीजीटी के 12 विषयों की साक्षात्कार तिथि घोषित, साक्षात्कार पांच से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चलेंगे, तिथि और विषयवार सूची वेबसाइट पर

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) के 12 विषयों की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने के अगले दिन यानी शनिवार को साक्षात्कार की तिथि भी घोषित कर दी। घोषित किए गए

परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी गणित, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, कला, गृहविज्ञान, संगीत (वादन), तर्कशास्त्र एवं सैन्य विज्ञान के सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार चयन बोर्ड कार्यालय में पांच से 14 अक्टूबर तक चलेंगे। संस्कृत एवं रसायन विज्ञान विषय के सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 16 से 20 अक्टूबर के बीच होंगे।



चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि जिन 12 विषयों की लिखित परीक्षा का परिणाम शुक्रवार की देर रात घोषित किया गया, उनमें 1,270 पद हैं। इन पदों पर साक्षात्कार के लिए 4, 780 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इन अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि और विषयवार सूची चयन बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गई है। साक्षात्कार में शामिल होने के लिए दिशा निर्देश भी इसी साइट पर दिए गए हैं। सफल अभ्यर्थी परीक्षा पोर्टल पर आनलाइन आवेदन में उल्लिखित अभिलेखों को पोर्टल पर अपलोड कर संस्था का विकल्प चयन कर साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर लें। उसमें यह स्पष्ट है कि किस विषय के किस अभ्यर्थी को किस तिथि पर किस बैच के साक्षात्कार में शामिल होना है।

UPTET news