Important Posts

सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा की मुख्य परीक्षा 21 अक्टूबर को

 लखनऊ : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 की मुख्य परीक्षा 21 अक्टूबर, 2021 को आयोजित होगी। परीक्षा दो

पालियों में सुबह 10 बजे से सुबह 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम चार बजे तक होगी। 672 पदों को भरने के लिए बीते 26 जून, 2020 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफल 15,335 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।



मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को जल्द प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। उधर, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 के अंतर्गत मानचित्रक पद के लिए आवेदन करने वाले वह अभ्यर्थी जिनका जेंडर, फोटो व हस्ताक्षर आदि त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं, वह 20 सितंबर तक सुधार कर सकते हैं।

UPTET news