Important Posts

Advertisement

दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में, 22 दिनों तक चलेगी आनलाइन परीक्षा, 12.5 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

 लखनऊ : उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड दारोगा भर्ती 2020-21 की आनलाइन लिखित परीक्षा अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में शुरू कराने की तैयारी में है। पुरुष व महिलाओं के लिए उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, पुरुषों के लिए

प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 पदों के लिए अब तक की सबसे बड़ी दारोगा भर्ती की परीक्षा नवंबर के तीसरे सप्ताह तक चलेगी। भर्ती बोर्ड 27 अक्टूबर से परीक्षा शुरू करा सकता है। हालांकि रेलवे की परीक्षाओं के चलते भर्ती बोर्ड ने अभी अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की है।



डीजी पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड आरके विश्वकर्मा ने बताया कि करीब 12.5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। आनलाइन लिखित परीक्षा करीब 22 दिन होगी। प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा का संचालन होगा। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से नवंबर के तीसरे सप्ताह के मध्य परीक्षा पूरी कराने का लक्ष्य रखा गया है। तैयारियां अंतिम चरण में हैं। डीजी ने बताया कि प्रदेश में एक पाली में करीब 10 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके अनुरूप अलग-अलग प्रश्नपत्र भी बनवाए जा रहे हैं। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार इससे पूर्व दारोगा भर्ती के लिए करीब आठ लाख तक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। कोरोना संक्रमण काल के चलते बोर्ड को दो बार दारोगा भर्ती के लिए आवेदन तिथि बढ़ाने पड़ी थी। इसके चलते भी परीक्षा की तिथियां प्रभावित हुईं।

UPTET news