Important Posts

मृत शिक्षकों के आश्रितों को ग्रेच्युटी देने की तैयारी

 लखनऊ : प्रदेश के अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक कालेजों के मृत शिक्षकों के आश्रितों को ग्रेच्युटी देने की तैयारी है। ये भुगतान उन शिक्षकों के आश्रितों को दिया जाना है, जिन्होंने अधिवर्षता आयु का विकल्प नहीं दिया और उनकी मौत हो गई। विभाग ऐसे शिक्षकों की अधिवर्षता आयु तय करने में जुटा है।


माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक रामचेत ने मंडलीय उप शिक्षा निदेशकों पत्र भेजा है इसमें पूछा गया है कि जिन शिक्षकों यानी सहायक अध्यापक, प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य ने अपनी अधिवर्षता आयु के संबंध में विकल्प नहीं दिया है, उनकी अधिवर्षता आयु क्या होगी? एडेड माध्यमिक कालेजों में कार्यरत ऐसे शिक्षक जिनकी अधिवर्षता आयु पूरा करने से एक वर्ष पहले मृत्यु हो गई है और उन्होंने सेवाकाल का विकल्प नहीं चुना है या फिर ऐसे शिक्षक जिन्होंने 62 वर्ष का विकल्प चुना था लेकिन, उसके एक साल पहले ही मौत हो गई है। मंडलीय अफसरों से यह भी पूछा गया है कि उनके यहां पर दोनों तरह के कितने प्रकरण हैं उनकी अलग-अलग सूचना भेजी जाए।

UPTET news