Important Posts

Advertisement

स्कूल खोलने पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

 दिल्ली में स्कूलों को फिर से पहले की तरह खोलने के लिए दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया और कहा कि छात्र पढ़ाई पर ध्यान दें। स्कूल कब खोले जाएं, यह राज्य देखेंगे। यह याचिका 12वीं के छात्र ने दायर की थी और कहा था कि स्कूलों को पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ खोला जाए। 



जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और बीवी नागरत्ना की पीठ ने कहा कि अदालत इस तरह का आदेश नहीं दे सकती और इसके लिए आप दिल्ली सरकार के पास जाएं। पीठ ने कहा कि एक बच्चे को संवैधानिक राहत लेने के लिए खुद को इस तरह से पेश नहीं करना चाहिए। हम यह नहीं कह रहे हैं कि यह प्रचार पाने का हथकंडा है, लेकिन इसी कारण बच्चों को इसमें शामिल नहीं करना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि केरल और महाराष्ट्र की स्थिति का अंदाजा लगाइये, हम किसी राज्य के खतरों को नजरअंदाज कर यह निर्देश नहीं दे सकते कि बच्चों को वापस स्कूल भेजिए

UPTET news