Important Posts

UPPCS : प्रवक्ता पद के अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 के अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। आयोग की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र गुरुवार को अपलोड कर दिए गए।


परीक्षा नियंत्रक अर¨वद कुमार मिश्र के अनुसार प्रवेश पत्र के साथ दो पासपोर्ट फोटो व आइडी प्रूफ की मूल व छायाप्रति लेकर आना अनिवार्य है। लोकसेवा आयोग ने 124 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें 42,914 ने आवेदन किया है। परीक्षा 29 सितंबर को दिन में 11 से एक बजे तक लखनऊ व प्रयागराज में होगी। लखनऊ में भौतिक विज्ञान व जीव विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी, जबकि प्रयागराज में रसायन विज्ञान व गणित विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जाएगी।

UPTET news