Important Posts

Advertisement

प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की नियुक्ति में पेच

प्रयागराज अशासकीय विद्यालयों में प्रशिक्षिक स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के पदों पर प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों की रिक्त पदों पर नियुक्ति में तकनीकी पेच फंस गया है। अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम को पत्र भेजकर नियम में संशोधन करते हुए काउंसलिंग की मांग की है। पत्र कहा गया है कि टीजीटी / पीजीटी-2016 और 2021 में चयनित कई अभ्यर्थियों ने ज्वाइन नहीं किया है। प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों का पदास्थापन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड नियमावली-1988 के नियम- 13 (3) के अनुसार होना है, लेकिन जब अभ्यर्थियों ने चयन बोर्ड में संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि यही नियम उनकी काउंसलिंग को बाधित कर रहा है।

UPTET news