प्रबंधतंत्र भी रिक्त पदों को डीआईओएस को देरी से या नहीं भेजने और एनओसी लेने में जटिलता का सामना करना पड़ रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड या माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को काउंसिलिंग कराकर प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों को पदस्थापित करने की व्यवस्था कर दी जा तो समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।
UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.
Social Media Link
Important Posts
TGT PGT : प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों ने मांगी तैनाती
सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती 2016 और 2021 में प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों ने तैनाती की मांग की है। रविवार को आजाद पार्क में बैठक कर कहा कि फ्रेश लिस्ट में चयनित एक ही अभ्यर्थी को अलग-अलग जिला विद्यालय निरीक्षक बुलावा पत्र भेज रहे हैं जो कि गलत है। एक अभ्यर्थी कई जिलों में उपस्थित होकर और कई पदों पर दावेदारी कर कई सीट खराब कर सकता है।