Important Posts

Advertisement

पीएनपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मांगी यूपीटीईटी(UPTET) की तिथि

 प्रयागराज : प्रश्नपत्र लीक होने पर रद की गई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) की नई तिथि जल्द घोषित करने की मांग प्रतियोगी कर रहे हैं। इसके साथ शिक्षक भर्ती परीक्षा की भी मांग उठाई जा रही है। 




सोमवार को प्रतियोगियों ने उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन और सभा करने के बाद सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा। 




प्रतियोगियों के प्रतिनिधि मंडल में शामिल पंकज मिश्रा, अभिषेक तिवारी, राहुल यादव, पवन पांडेय, प्राची यादव ने ज्ञापन में कहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए यूपीटीईटी की तिथि जल्द घोषित की जाए। सचिव ने कहा कि शासन से आदेश आता है तो परीक्षा कराई जाएगी।

UPTET news