Advertisement

अभिभावकों व बच्चों को अपशब्द कहने पर शिक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि, तीन साल के लिए रुका प्रमोशन

बिजनौर। जिले के प्राथमिक विद्यालय मोचीपुरा नजीबाबाद में तैनात सहायक अध्यापक सहला अंजुम को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। अध्यापक ने एक कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को अपशब्द कहे थे।


शिक्षा विभाग की ओर से जिले में ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष और मुख्य अध्यापकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया जा रहा है। इस दौरान

प्राथमिक विद्यालय मोचीपुरा नजीबाबाद के सहायक अध्यापक ने प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को अपशब्द कहे थे। जिसकी खंड शिक्षा अधिकारी नजीबाबाद से जांच कराई गई। जिसमें शिक्षक सहला अंजुम को दोषी पाए जाने पर 2021 2022 के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि कर दिया है। जिसके चलते उनका तीन साल के लिए प्रमोशन रुक गया है।

UPTET news