Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती के लिए आप ने बुलंद की आवाज

आगरा: बेसिक शिक्षा विभाग में 50 हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती न होने के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) ने विरोध व्यक्त किया है। इसको लेकर शुक्रवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन भी किया। 



जिलाध्यक्ष बनैसिंह पहलवान ने कहा कि प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देने के बावजूद बेसिक शिक्षा में 50 हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पद होने पर भी विज्ञप्ति नहीं निकाल रही है। सरकार रोजगार देने के नाम पर युवाओं को गुमराह कर रही है। उन्होंने शिक्षकों की जल्द भर्ती की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान अनमोल बंसल, प्रेम सिंह जाटव, राजकुमार, अनुज गुप्ता आदि मौजूद रहे। (जासं)

UPTET news