Important Posts

Advertisement

डीएम तय करेंगी 53 शिक्षामित्रों पर कार्रवाई

सदर सीट से सपा प्रत्याशी की सभा में शामिल होने वाले तीन सहायक अध्यापकों पर निलंबन की गाज गिर चुकी है। इसके अलावा अब शिक्षामित्रों पर कार्रवाई डीएम के निर्देश पर तय होगी। बीएसए सभा में शामिल होने वाले 53 शिक्षामित्र की फाइल तैयार कर डीएम को सौंप चुके हैं।
तीन फरवरी को शहर के बाहर स्थित पूनम लॉन में सदर सीट से सपा प्रत्याशी रईस अहमद ने सभा की थी। जिसमें शिक्षकों के अलावा शिक्षामित्र, अनुदेशकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बुलाया था। प्रशासन ने भनक लगने पर छापेमारी की। पुलिस ने प्रत्याशी समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी। बीएसए ने सभा में शामिल होने वाले तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही बीएसए ने वीडियो के आधार पर 53 शिक्षामित्र चिन्हिंत किये और कार्रवाई के लिये फाइल तैयार कर डीएम दीपा रंजन को सौंप दी। बीएसए डॉ. महेंद्र प्रताप ने बताया कि पूर्व में तीन सहायक अध्यापक निलंबित किये जा चुके हैं। शिक्षामित्रों पर कार्रवाई के लिये फाइल डीएम को दी है। उनकी ओर से जो निर्देश मिलेंगे उसी आधार पर शिक्षामित्रों पर कार्रवाई की जायेगी।

UPTET news