Important Posts

Advertisement

69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने चलाया ट्विटर पर अभियान

लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षित अभ्यर्थियों ने ट्विटर अभियान चलाकर नियुक्ति देने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने बताया कि वर्ष 2018 में निकली 69000 शिक्षक भर्ती दो साल से मुकदमों की मार झेलती रही। काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होते ही आरक्षण घोटाले की भेंट चढ़ गयी।



 पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों ने इसके विरोध में 22 जून 2021 से ईको गार्डन में धरना देना शुरू किया जो आचार संहिता लागू होने से तक 200 से भी अधिक दिन तक चला। इस मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने मामले को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए संबंधित अधिकारियों ने 6800 की आरक्षित वर्ग की अतिरिक्त सूची पांच जनवरी 2022 में निकाली लेकिन वो भी अब तक आगे नहीं बढ़ सकी। अभ्यर्थियों का कहना है विभागीय अधिकारी चुनाव आयोग से आदेश मिलने के बाद भी काउंसिलिंग शेड्यूल और जिला आवंटन सूची जारी नहीं कर रहे। इससे आहत अभ्यर्थियों ने ट्विटर अभियान चलाया।

UPTET news