शिक्षा व रोजगार को चुनाव में मुद्दा बनाने की मांग

गोरखपुर। युवा व छात्रा-छात्र देश के भविष्य निर्माता हैं। समर्थ छात्रा छात्र ही देश के समग्र विकास में योगदान दे सकते हैं। सभी राजनीतिक दल अपने चुनावी एजेंडे में छात्र युवाओं के लिए बेहतर शिक्षा, रोजगार, कॅरियर और कल्याण योजनाओं को भी शमिल करें।





राष्ट्रीय सचिव नेहाल अहमद ने छात्रों का घोषणापत्र भी जारी किया। इसके मुताबिक, शिक्षा का खर्च जीडीपी का आठ फीसदी होना स्टूडेंट इस्लामिक आर्गनाइजेशन चाहिए। राज्य के सभी (एसआईओ), गोरखपुर की ओर से रविवार को प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में ये बातें कही गई।



विश्वविद्यालयों में अरबी-उर्दू और इस्लामिक स्टडीज विभाग और पर्याप्त सीटें होनी चाहिए। मदरसा शिक्षा को वैध स्नातक डिग्री के रूप में मान्यता दी जाए। छात्रसंघ चुनाव बहाल किए जाएं। इस मौके पर प्रांतीय सचिव फैसल कुरैशी, गोरखपुर के अध्यक्ष आतिफ हसन, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मोहम्मद राफे, फैजान सरवर, एजाज अहमद, मोहम्मद आतिफ मौजूद रहे।

UPTET news

Advertisement