बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में अभी -अभी हुई वार्ता अनुसार जिन लोगों का फॉर्म ओपन नहीं हो रहा है वह आज देर रात तक या कल भी बेसिक शिक्षा परिषद (कार्यालय प्रातः 11:00 बजे से खुलेगा ) इलाहाबाद पहुंच जाएं एवं अपना प्रत्यावेदन जमा कराएं।
जिनके पास रिसीविंग है उनका फॉर्म अवश्य ओपन होगा।
कोई भी साथी परेशान ना हो आपका फॉर्म अवश्य खुलेगा।
घबराए नही टीम आपके साथ है।
सीट्स को लेकर आज मीटिंग है इसलिए साइट से सीट्स का ऑप्शन हट गया है।
अगर परिषद 68500 की बची सीटों पर आवंटन करता है तब टीम मा मंत्री संदीप सिंह जी घेराव का घेराव करेगी।
आप लोग उसके लिए तैयार रहें !!!
अनावश्यक कॉल ना करे।
*विकास विकल & टीम*
विकास विकल
अमित शेखर भारद्वाज
0 Comments