Important Posts

Advertisement

भीषण गर्मी के चलते सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाए परिषदीय विद्यालयों का समय

बाराबंकी : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर सुबह सात से 12 बजे तक किए जाने की मांग की है। जिला पंचायत स्थित संगठन कार्यालय पर हुई बैठक में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि गर्मी में परिषदीय स्कूलों में बच्चों को भी समस्या आ रही है।


इस कारण सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे का समय किया जाए। इसके अलावा शासन की ओर से छात्रों को दी जाने वाली निश्शुल्क यूनिफार्म, बैग, जूता मोजा की धनराशि डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में भेजा जा रहा है। इसमें अभिभावकों द्वारा उपरोक्त सामग्री क्रय न करने की स्थिति में सीधे शिक्षकों को जिम्मेदार तय करने की बाध्यता समाप्त किया जाए।

UPTET news