Important Posts

Advertisement

औचक निरीक्षण में दो स्कूलों पर मिले ताले तो वहीं 71 शिक्षक गैरहाजिर, पढ़े पूरी खबर

जैतपुर ब्लॉक के 336 परिषदीय स्कूलों का सीडीओ ने कराया निरीक्षण बाह सीडीओ ए मनिकंडन ने शनिवार को बाह जैतपुर ब्लॉक के 336 परिषदीय स्कूलों का पंचायत सचिवों के माध्यम से औचक निरीक्षण कराया इस दौरान दो स्कूलों में ताले लटके थे तो 71 शिक्षक शिक्षिकाएं नदारद थी। 

बाह के एडीओ पंचायत नरेश सिंघल ने बताया कि जैतपुर के गोविंद नगर का प्राइमरी
स्कूल बाह के अभयपुरा का जूनियर हाईस्कूल बंद मिला अभयपुरा के प्रधान अध्यापक राम सेवक दनिरिया के सेवानिवृत्त होने के बाद संचालन नहीं हो रहा है। एडीओ के मुताबिक बाह ब्लॉक के 173 स्कूलों की जांच की गई। इसमें 42 शिक्षक-शिक्षिकाएं गैर हाजिर मिले हैं।





जैतपुर के एडीओ पंचायत विजेंद्र रायजादा ने बताया कि 163 स्कूलों का निरीक्षण कराया गया। 29 शिक्षक-शिक्षिकाएं गैरहाजिर थे, जिनमें से 14 आकस्मिक अवकाश पर थे। बताया कि जांच रिपोर्ट सीडीओ को भेजी जाएगी

UPTET news