Important Posts

Advertisement

तीन संतान वाले 955 शिक्षकों को डीईओ ने थमाया नोटिस, जानिए किस राज्य का है यह मामला, और क्यों हुआ ऐसा

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में 26 जनवरी, 2001 के बाद जिन शिक्षकों के यहां तीसरी संतान पैदा हुई है, ऐसे 955 शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एके मोदगिल ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। शनिवार तक 500 शिक्षकों ने इसका जवाब भी दे दिया था। 

किसी शिक्षक ने नियुक्ति के दौरान नियम नहीं होने, किसी ने नसबंदी आपरेशन फेल होने तो किसी ने तीन बच्चे होने पर एक बच्चा स्वजन को गोद देने की बात कही है। अब जवाब के सत्यापन के लिए डीईओ ने एक समिति बना दी है, जो तीन माह के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। डीईओ ने कहा कि जो शिक्षक स्पष्टीकरण नहीं देंगे, उनके खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई कर तीन माह के अंदर सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने वर्ष 2000 में जो नियम लागू किया, उसके अनुसार 26 जनवरी, 2001 के बाद सरकारी कर्मचारियों के यहां यदि तीसरी संतान हुई तो वे नौकरी के लिए अपात्र माने जाएंगे। ताजी कार्रवाई इसी नियम के तहत की जा रही है।

शिक्षकों ने अब तक दिया जवाब, किसी ने कहा नसबंदी आपरेशन फेल तो किसी ने कहा बच्चे को स्वजन को गोद देना है

UPTET news