Important Posts

Advertisement

एआइसीटीई से अनुमोदित पाठ्यक्रमों में पढ़ाने वाले शिक्षकों का वेतन बढ़ा

लखनऊ विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) से अनुमोदित पाठ्यक्रमों के शिक्षकों का वेतन पांच से 15 प्रतिशत बढ़ा दिया है। अब इनका न्यूनतम वेतन 57,600 रुपये होगा। कार्य परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में 2022-23 का बजट भी प्रस्तुत किया गया।

प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि वित्त समिति की ओर से पारित 2022-23 के बजट में संभावित आय 19781.40 लाख (शासन से प्राप्त होने वाले अनुदान सहित) और संभावित व्यय 30086.94 लाख है। यह वित्तीय घाटा स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों व अन्य स्नोतों से प्राप्त आय से पूरा किया जाता है। इस बार बजट घाटा 42 से घटकर 34 प्रतिशत तक रहा। वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल आय 15189.00 लाख रुपये और व्यय 26488.000 लाख रुपये था। फैकल्टी आफ इंजीनियरिंग में निदेशक की नियुक्ति को भी स्वीकृति दी गई है।

UPTET news