Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्र के अभिलेख फर्जी, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

कन्नौज। जन्मतिथि Date of birth में छेड़छाड़ और फर्जी Fake शैक्षिक अभिलेख तैयार करने के बाद एक शिक्षामित्र shikshamitra ने नौकरी पा ली। एक पार्टी का कार्यकर्ता होने का भी आरोप लगा है। मामले की शिकायत डीएम DM से हुई है।फिलहाल वह एक प्राथमिक स्कूल में शिक्षामित्र पद पर तैनात है। आरोप है कि जन्मतिथि Date of birth बदलकर और फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र Documents के आधार पर उसने नौकरी पाई है। 



 शिकायतकर्ता ने शिक्षामित्र को एक पार्टी का कार्यकर्ता भी बताया है। मामले की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग हुई है। डीएम DM राकेश मिश्र ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ आरएन सिंह को पत्र लिखा है। उसके बाद सीडीओ ने बीएसए BSA संगीता सिंह को पत्र भेजकर पूरे मामले की रिपोर्ट Report तीन दिन में मांगी है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts