Important Posts

Advertisement

B.Ed करने वालों का प्रधानमंत्री से आग्रह, प्राथमिक शिक्षक के लिए उन्हें दें एलिजिबिलिटी

B.Ed करने वालों का का प्रधानमंत्री से आग्रह, प्राथमिक शिक्षक के लिए उन्हें दें एलिजिबिलिटी 

बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) के छात्र प्रधानमंत्री मोदी से प्राथमिक शिक्षक पद के लिए एलिजिबल बनाकर उन्हें न्याय दिलाने का आग्रह कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि उच्च योग्यता होने के बावजूद राजस्थान उच्च न्यायालय और सरकार ने उन्हें प्राथमिक शिक्षक भर्ती से हटा दिया. वे ट्विटर पर हैशटैग #ModiJiBEdkonyayadilao  #मोदीजी_बीएड_को_न्याय_दिलाओ के साथ अपनी बात रख रहे हैं.

कैंडिडेट्स पीएम मोदी से कह रहे हैं कि 28 जून, 2018 को राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की गजट अधिसूचना को बचाएं. जिससे कि 14 जुलाई को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में, 19 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में तर्क जीतने के लिए उनका पक्ष मजबूत हो.

पढ़ें #मोदीजी_बीएड_को_न्याय_दिलाओ के साथ किए गए ट्वीट्स-

UPTET news