Important Posts

Advertisement

प्रधानाध्यापक 100% डीबीटी का लक्ष्य पूरा करें : BSA

मोतिगरपुर।सीता देवी गर्ल्स महाविद्यालय बरौसा में मंगलवार को बीएसए दीपिका चतुर्वेदी बच्चों को निशुल्क पुस्तक वितरण कर प्रोत्साहित किया। यहां कार्यक्रम में प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के 193 प्रधानाध्यापक शामिल हुए। बीएसए ने कहा कि ब्लॉक क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय के बच्चों के खाते में शत प्रतिशत डीबीटी लक्ष्य प्रधानाध्यापक अवश्य प्राप्त करें। निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करना हम सब का कर्तव्य है।


कार्यक्रम की अध्यक्ष करते हुए जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार चतुर्वेदी नंदन ने कहा सरकार चाहती है कि बच्चे शिक्षा से वंचित न रहे। इसके लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही है। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रूपा यादव ने बीएसए का स्वागत किया। संचालन दामोदर तिवारी ने किया। यहां बीईओ अरविंद बहादुर सिंह, रमाशंकर तिवारी, अशोक सिंह, जय प्रकाश वर्मा, डॉ. दिग्विजय सिंह, जितेंद्र पांडे, राम किशोर शुक्ला रहे।

UPTET news