Important Posts

Advertisement

12460 शिक्षक भर्ती : धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने पढ़ी हनुमान चालीसा

लखनऊ। बेसिक शिक्षा में वर्ष 2016 के शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव कर नारेबाजी की। अभ्यर्थियों ने हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ भी किया। अभ्यर्थी 12460 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्ति की मांग कर रहे थे।


बड़ी संख्या में मंत्री के आवास पर पहुंचे अभ्यर्थियों को पुलिस ने हटाने की कोशिश की, लेकिन अभ्यर्थी वहीं धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ शुरू कर दिया। इसके बाद मंत्री ने अभ्यर्थियों के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया। अभ्यर्थियों ने मंत्री को बताया कि 2016 में 12460 पदों पर शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकाला गया था। इनमें से पांच हजार की ज्वाइनिंग करा दी गई है और बाकियों को दौड़ाया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने बताया कि उनका भी चयन हुआ है और काउंसिलिंग भी हो चुकी है, लेकिन समीक्षा के नाम पर उनको रोका गया है। यह मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। अभ्यर्थियों ने मंत्री से भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द ज्वाइनिंग दिलाने की मांग की है। काफी देर तक प्रदर्शन करने केबाद पुलिस ने अभ्यर्थियों को ईको गार्डन ले जाकर छोड़ दिया।

UPTET news