Important Posts

Advertisement

300 शिक्षकों के वेतन आहरण पर लगी रोक हटी, भविष्य में लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई, जानें क्या है मामला

 कन्नौज जिले के करीब 300 शिक्षकों के वेतन आहरण पर लगी रोक हटा दी गई है। डीबीटी और प्रेरणा पोर्टल में लापरवाही को लेकर बीएसए ने 65 परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों पर कार्रवाई की थी।



बीएसए कौस्तुभ सिंह ने जारी किए आदेश में कहा है कि पांच जुलाई के बाद से अलग अलग ब्लॉक क्षेत्रों के परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों का वेतन





निकालने पर रोक लगा दी गई थी। इसमें उमर्दा के तीन सहायता प्राप्त छिबरामऊ के सात परिषदीय व दो सहायता प्राप्त स्कूल, गुगरापुर के पांच परिषदीय स्कूल, कन्नौज का एक उमर्दा के 36 परिषदीय स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं पर वेतन न निकालने की कार्रवाई हुई थी।



बीएसए की ओर से कहा गया है कि बीईओ ने संबंधित स्कूलों के शिक्षिकों की ओर से डीबीटी को फीडिंग तकरीबन पूरी कर लिए जाने की रिपोर्ट भेजी है। इसके बाद से वेतन आहरण पर लगी रोक हटा दी गई है। साथ ही आगे लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई को भी चेतावनी दी है।

UPTET news