Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सात शिक्षकों का वेतन और आठ शिक्षामित्रों का मानदेय रोका

 महराजगंज। शासन के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों की टीम ने शनिवार को जिले के विभिन्न ब्लॉकों के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। टीम की आख्या पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने

अनुपस्थित मिलने पर सात शिक्षकों का एक दिन का वेतन और पांच शिक्षामित्रों व तीन अनुदेशकों का एक दिन का मानदेय रोक दिया है।




एक स्कूल बंद पाया गया, जिस पर सभी का वेतन व मानदेय अगले आदेश तक रोक दिया गया है।

प्राथमिक विद्यालय ठूठीबारी प्रथम में शिक्षक ममता गुप्ता व शिक्षामित्र विश्वभर पाठक, द्वितीय में शिक्षामित्र शशिकला व मंजू गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय उसरी में शिक्षक प्रज्ञा, कंपोजिट विद्यालय केवलापुर खुर्द में शिक्षक आलोक सिंह, प्रिया गुप्ता, शिक्षामित्र रमेशचंद गौतम तथा अनुदेशक रेनू पटेल व तबस्सुम अंसारी, प्राथमिक विद्यालय हरपुर पकड़ी में प्रधानाध्यापक देवकी देवी, प्राथमिक विद्यालय बेलहिया टोले में शिक्षक सन्नी जायसवाल तथा कंपोजिट विद्यालय अनुदेशक लल्लन प्रसाद व शिक्षामित्र प्रियंका पटेल अनुपस्थित मिले।

अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन व संविदा कर्मियों का एक दिन का मानदेय रोका गया है। कंपोजिट विद्यालय धमवर में शिक्षक अमन कुमार पांच अगस्त से अनुपस्थित मिले।

उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडेरी चौबे में विद्यालय बंद मिला, जिस पर शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts