फिरोजाबाद। खैरगढ़ ब्लॉक के एक परिषदीय विद्यालय के शिक्षक ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी
आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की है। भाजपा नेता की शिकायत पर बीएसए अंजली अग्रवाल ने आरोपी शिक्षक से दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर बीएसए ने कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।प्राथमिक विद्यालय भारा के प्रधानाध्यापक सुनील यादव पर आरोप है कि विद्यालय में बैठकर शिक्षण कार्य न कराकर वह भडकाऊ पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इसकी शिकायत भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बीएसए से की। बीएसए ने आरोपी शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बीएसए ने बताया कि स्पष्टीकरण न देने पर कार्रवाई करेंगे। यह कर्मचारी आचरण नियमावली के प्रतिकूल है।
0 تعليقات