लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ सोमवार को प्राइमरी स्कूलों के 10 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही वह माध्यमिक शक्षिा विभाग के पांच पोर्टल लांच करेंगे।
कार्यक्रम में ही केजीबीवी की छात्राओं, दव्यिांग वद्यिार्थियों के खाते में भत्ते व एस्कार्ट एलाउंस को डीबीटी के माध्यम से दिए जाने की शुरुआत होगी। विभन्नि बोर्ड के मेधावियों के स्कूलों के आठ प्रधानाचार्यों का सम्मान, प्रवीण योजना के तहत माध्यमिक शक्षिा विभाग और राज्य कौशल विकास मिशन के बीच एमओयू भी हस्ताक्षरित होगा और मुख्यमंत्री 39 नए हाईस्कूल और 14 इंटर कॉलेज का शिलान्यास भी करेंगे।विभाग 75 शक्षिकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार दे रहा है जिसमें से 10 शक्षिकों को मुख्यमंत्री खुद सम्मानित करेंगे, बाकी 65 शक्षिकों का सम्मान जनप्रतिनिधि करेंगे।
0 تعليقات