Important Posts

Advertisement

महिला शिक्षामित्र पर चाकू से किया हमला

 शाहाबाद। कोतवाली क्षेत्र के उनका भूमि संबंधित विवाद चल पिढमा गांव में महिला शिक्षामित्र पर रहा है।

पीड़िता की तरफ से कई कुछ लोगों ने घर में घुसकर चाकू बार कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया से हमला कर दिया। वह गंभीर रूप गया लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं से घायल हो गये। शुक्रवार रात सराफ साथियों के







पिढ़मा गांव निवासी गुंजावती साथ घर में घुस आया। उन पर (35) शिक्षामित्र हैं। कस्बे के चाकू से हमला कर दिया। वह मोहल्ला चौक निवासी सराफ से गंभीर रूप से घायल हो गई। 

शोर मचाने पर हमलावर धमकी देकर भाग गए। परिजन उन्हें सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल सुरेश मिश्रा ने बताया कि घटना संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

UPTET news