Advertisement

Primary ka master:बिना काम वेतन लेने वाले प्रधानाध्यापक पर होगी रिपोर्ट दर्ज

 तालग्राम प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर के प्रधानाध्यापक आठ माह से स्कूल नहीं जा रहे है और ऑनलाइन हाजिरी भेज रहे हैं। साथ ही विभाग से वेतन भी ले रहे हैं। बीएसए ने बीईओ तालग्राम को गैर हाजिर चल रहे प्रधानाध्यापक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।




ब्लाक क्षेत्र के फिरोजपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीनानाथ जनवरी से अगस्त तक गैर हाजिर रहे हैं। इस खबर को अमर उजाला ने 28 अगस्त के अंक में गैरहाजिर प्रधानाध्यापक निकाल रहा वेतन शीर्षक से प्रकाशित किया था।

अपने बचाव में प्रधानाध्यापक ने स्वेच्छा से सेवानिवृत्त के लिए पहले ही आवेदन करने की जानकारी दी थी। आरएस के लिए आवेदन करने के बाद भी प्रधानाध्यापक की ओर से अनिलाइन वेतन पावना रिपोर्ट बराबर भेजने को बीएसए कौस्तुभ सिंह ने धोखाधड़ी माना है। उन्होंने 

खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार को आरोपित के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

UPTET news