UP PRIMARY TEACHER VACANCY 2023: उत्तर
प्रदेश के परिषदीय स्कूलों से लेकर राजकीय महाविद्यालयों और उत्तर प्रदेश
लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से ढेर
सारे पदों पर फिर से भर्तियों के विज्ञापन जारी होने है| क्योंकि लाखों की
संख्या में पद रिक्त हैं| बता दें बेसिक माध्यमिक उच्च शिक्षा विभाग व
मेडिकल विभाग के शिक्षक भर्ती के लिए अब उत्तर प्रदेश में एक नया शिक्षा
सेवा चयन आयोग गठित होने जा रहा है| नया शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से
सबसे पहली भर्ती का विज्ञापन प्राथमिक शिक्षक भर्ती का जारी किया जाएगा|
पूरी डिटेल में जानकारी मिलने वाली है कृपया पूरी पोस्ट पढ़े| बता दे उत्तर प्रदेश योगी सरकार की तरफ से
अभी तक कोई ऐलान तो नहीं किया गया| लेकिन उत्तर प्रदेश योगी सरकार का
प्रयास है कि ज्यादा ज्यादा युवाओं को नौकरियां दी जाए| वह फिर सरकारी
क्षेत्र की नौकरियां हो या फिर प्राइवेट सेक्टर की नौकरियां हो बता दें
उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर समिति का आयोजन हो रहा है जिसमें ढेर
सारी निवेशक आ रहे हैं और उत्तर प्रदेश में निवेश करें लगभग 35 लाख करोड़
का निवेश प्रस्ताव मिल चुका है | ऐसे में उत्तर प्रदेश में प्राइवेट सेक्टर
में ही कम से कम 92 लाख युवाओं को रोजगार मिलने जा रहा है| लेकिन बात कर
ले प्राथमिक शिक्षक भर्ती की तो प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन भी 2023
में जारी होगा|
उत्तर प्रदेश के बेसिक विद्यालय में
लगभग 75000 पदों पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जल्द देखने को मिल
सकता है | बता दें उत्तर प्रदेश में सवा लाख पद बेसिक विद्यालय में खाली
हैं ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती उत्तर
प्रदेश में देखने को मिल सकती है| लेकिन यह प्राथमिक शिक्षक भर्ती नये
आयोग के माध्यम से होगी और यूपीटेट 2023 के आयोजन के बाद प्राथमिक शिक्षक
भर्ती का विज्ञापन जारी होगा| उत्तर प्रदेश में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती
को लेकर खाली पदों का ब्यौरा लगातार विभाग को मिल रहा है बहुत सारे जिलों
के डाटा सामने आया जहां पर हजारों की संख्या में पद रिक्त हैं|
UP Super Tet 2023 को लेकर महत्वूवर्ण लिंक-
Apply Online- लिंक ( क्लिक हियर )
Download Notification- लिंक ( क्लिक हियर )
Official Website -लिंक ( क्लिक हियर )
Join Telegram- लिंक ( क्लिक हियर )
Tag : up teacher vacancy 2022 in hindi,up primary teacher vacancy 2022,up teacher vacancy latest news,up primary teacher vacancy 2022 latest news,95000 teacher vacancy in up,upcoming teacher vacancy in up 2022-23,up teacher vacancy 2022 official website,up primary teacher salary
0 تعليقات