Important Posts

Advertisement

अभी तक 3800 शिक्षकों के आए आवेदन, गंभीर रोग वालों को प्राथमिकता

 बहराइच। विभाग की ओर से असाध्य रोगों से पीड़ित शिक्षक या उनके आश्रितों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन की कवायद तेज हो गई है। विभागीय पोर्टल पर अब तक 3800 आवेदन आए हैं। रविवार को 100 शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन किया गया। 20 जून तक सत्यापन का कार्य पूरा किया जाना है।



अपने घर से दूर नौकरी कर रहे बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले की प्रक्रिया तेज हो गई है। असाध्य रोग से पीड़ित शिक्षक व उनके आश्रितों के प्रमाण पत्र का सत्यापन तेजी से किया जा रहा है। पोर्टल पर अब तक 38 सौ आवेदन भी मिल चुके हैं। बीएसए एआर तिवारी ने बताया कि अंतर्जनदीय तबादले के लिए जिले के 38 सौ शिक्षकों के आवेदन अभी तक मिले हैं। इसमें रविवार को 100 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया है।

UPTET news