Advertisement

सरकार का दस लाख नियुक्ति पत्र वितरित करने का लक्ष्य

 नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से केंद्र सरकार और सहयोगी राज्य सरकारें मिशन मोड में करीब 10 लाख नियुक्ति पत्र वितरित करेंगी। केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई राष्ट्रीय रोजगार मेला की मुहिम नई भर्तियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है। इस पहल ने सरकार की भर्ती प्रक्रिया को संस्थागत बना दिया है।


कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को मीडिया के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की नौ साल की उपलब्धियों का ब्योरा पेश किया। उन्होंने अपने मंत्रालय से जुड़े कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि अधिकांश प्रशासनिक सुधार युवा-केंद्रित है।




सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाखों रोजगार के अवसर सृजित किए हैं, जिनका युवाओं को सीधा लाभ हुआ है। मौजूदा सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को तेज कर इसे पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने को प्राथमिकता दी है।

UPTET news