Important Posts

एनपीएस से राशि निकासी की नई योजना सितंबर से

 नई दिल्ली,। पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा कि एनपीएस के तहत व्यवस्थित निकासी योजना लाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। उम्मीद है कि अगली तिमाही के अंत यानी सितंबर तक योजना को लागू कर दिया जाएगा।


राष्ट्रीय पेंशन योजना के सदस्य 60 वर्ष की आयु के बाद सेवानिवृत्ति कोष का 60 तक एकमुश्त राशि के रूप में निकालते हैं। शेष 40 कोष अनिवार्य रूप से ‘एन्यूटी’ में चला जाता है।

मोहंती ने कहा कई लोगों ने अनुरोध किया है हम कोष के साथ लंबे समय तक क्यों बने नहीं रह सकते। जब मेरा पैसा मुझे अच्छा रिटर्न दे रहा है तो मैं एन्यूटी क्यों लूं। हम इस तरह की योजना लाने पर काम कर रहे हैं। नई निकासी योजना एनपीएस सदस्यों को 75 साल की आयु तक आवधिक निकासी का विकल्प चुनने की अनुमति देगी।

UPTET news