पारस्परिक स्थानान्तरण के आवेदन में घंटों परेशान होने के बाद आने लगा ओटीपी

 घंटों परेशान होने के बाद आने लगा ओटीपी


जिले के अंदर पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे परिषदीय शिक्षकों को घंटों परेशान होने के बाद अब ओटीपी मिलने लगा है। वेबसाइट http// intradistricttransfer. upsdc. gov. in/ पर लॉगिन करने के बाद मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी नंबर को डालने पर ही पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होनी है। वैसे तो पंजीकरण छह जून से ही होना था लेकिन पांच दिन बाद शनिवार को वेबसाइट चालू हो सकी। उसके बाद से शिक्षक घंटों ओटीपी के लिए परेशान रहे।




🟣 *अंतर्जनपदीय (जनपद से बाहर) स्थानांतरण वेबसाइट डायरेक्ट आवेदन लिंक*
👉 http://interdistricttransfer.upsdc.gov.in/ApplicantLogin_inter.aspx



🟣 *अन्तःजनपदीय (जनपद के अंदर) स्थानांतरण डायरेक्ट आवेदन लिंक*
👉 http://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ApplicantLogin_intraMutual.aspx

UPTET news

Advertisement