Important Posts

Advertisement

395 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन तिथि 21 तक बढ़ी

 प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में 395 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई तक बढ़ा दी है। आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार तकनीकी कारणों को देखते हुए तिथि बढ़ाई गई है।


आवेदन पत्र के साथ सभी अभिलेख आयोग में जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई से बढ़ाकर चार अगस्त की गई है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में दंत सर्जन के 174, आयुर्वेद विभाग में प्रवक्ता (शल्य तंत्र, रचना शरीर, रोग निदान, अगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद,
रसशास्त्रत्त् एवं भैषज्य कल्पना, द्रव्यगुण, संहिता संस्कृत एवं सिद्धांत, क्रिया शरीर, शालाक्य तंत्र, प्रसूति तंत्र एवं स्त्रत्त्ी रोग, स्वस्थ्यवृत व कायचिकित्सा) के 127 पदों पर भर्ती होनी है। होम्योपैथी विभाग में होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी एवं होम्योपैथिक आवासीय चिकित्साधिकारी के 23 पदों पर भर्ती की जानी है।

UPTET news