Important Posts

Advertisement

यूपीपीएससी को मिले दो नए सदस्य, तेज होगी भर्ती प्रक्रिया

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को दो नए सदस्य मिल गए हैं। सेवानिवृत्त जिला जज मुकेश मिश्र और हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय पीजी कॉलेज, नैनी में जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. एके वर्मा ने शनिवार को आयोग में बतौर सदस्य शपथ ली और कार्यभार ग्रहण किया। अब आयोग में भर्ती प्रक्रिया तेज होगी।


आयोग में सदस्यों के आठ पद हैं, जिनमें से चार पद खाली थे। अब दो पद ही रिक्त रह गए हैं। मूलतः मेजा तहसील के मोनाई गांव निवासी मुकेश मिश्रा ने आठ जून 1990 को न्यायिक सेवा ज्वाइन की थी और तीन अक्तूबर 2022 को वह लखीमपुर खीरी के जिला जज के पद से सेवानिवृत्त हुए। उनके पिता राज किशोर शर्मा स्वतंत्रता सेनानी रहे। वह वर्तमान में पूरादलेल, अल्लापुर में रहते हैं।



वहीं, अयोध्या के बनकटवा रामपुर भगन गांव निवासी डॉ. एके वर्मा अयोध्या मंडल से आयोग के पहले सदस्य हैं। डॉ. एके वर्मा को वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के सर्वोच्च 'सरस्वती सम्मान' से मुख्यमंत्री की ओर से पुरस्कृत किया जा चुका है। उन्हें कई क्षेत्रीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से अलंकृत किया जा चुका है।

UPTET news