Important Posts

Advertisement

डीएलएड 2022 बैच के द्वितीय सेमेस्टर में 59 ने छोड़ी परीक्षा

 राजकीय कन्या इंटर कालेज में जायजा लेते जासं, बस्तीः डीएलएड 2022 बैच के द्वितीय सेमेस्टर के दूसरे दिन की परीक्षा में 59 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। शहर के तीन केंद्रों पर मंगलवार को 849 परीक्षार्थियों ने सीसी कैमरे की निगरानी में परीक्षा दी है। इस दौरान आंतरिक सचल दल के अलावा डायट प्राचार्य संजय शुक्ल ने केंद्रों का निरीक्षण किया।



डायट प्राचार्य संजय शुक्ल व अन्य जागरण डीएलएड परीक्षा प्रभारी कुलदीप चौधरी ने बताया कि तीन पालियों में संपन्न परीक्षा में 908 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। राजकीय इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज, गोविंदराम सक्सेरिया इंटर कालेज में स्टेटिक मजिस्ट्रेट व आंतरिक सचल दल ने परीक्षार्थियों पर निगरानी रखी।

UPTET news