Important Posts

Advertisement

शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि की बढ़ी उम्मीद

 लखनऊ। बेसिक विद्यालयों में तैनात 1.43 लाख शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि की उम्मीदें बढ़ गई हैं। शासन की ओर से बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव की अध्यक्षता वाली समिति की पहली बैठक बृहस्पतिवार को हुई। इसमें शिक्षामित्र संगठनों के प्रतिनिधियों से उनके मांग पत्र व सुझाव लिए गए।

अब यह कमेटी सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए शासन को अपना प्रस्ताव भेजेगी। बैठक में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने शिक्षामित्रों के नियमितीकरण की मुख्य मांग समेत कई मांगें उठाई।



कहा कि नियमितीकरण होने तक सामान्य कार्य सामान्य वेतन का लाभ दिया जाए, क्योंकि शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री सुशील यादव, अरविंद वर्मा, रामसेवक पाल, हरनाम, विनोद वर्मा, अजय सिंह, सुशील तिवारी शामिल रहे। उत्तर प्रदेश बीटीसी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है, सरकार इनके स्थायीकरण का रास्ता खोजे।

UPTET news