Important Posts

Advertisement

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से जनपद इटावा में आए हुए सवा 200 शिक्षकों के एरियर हेतु दिया ज्ञापन

 अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से जनपद इटावा में आए हुए सवा 200 शिक्षकों के सापेक्ष लगभग 45 से 50 की संख्या में अध्यापक अध्यापिकाओं ने 'राव साहब' के नेतृत्व में आज शाम लगभग 4:30 बजे पर कार्यालय जिला बेसिक

शिक्षा अधिकारी इटावा पर BSA आदरणीय डा. राजेश कुमार जी को एक माह, दो माह या तीन माह का अवशेष वेतन (एरियर) का ज्ञापन दिया गया। बी. एस. ए.साहब द्वारा आश्वासन दिया गया और उनके द्वारा कहा गया कि मैं, जल्द से जल्द आदेश करता हूं और आप लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कार्यालय पर उपस्थित समस्त अंतर्जनपदीय शिक्षक, शिक्षकाओं का राव साहब द्वारा धन्यवाद प्रकट किया गया और उन्होंने कहा आप सब लोग इसी तरह से जब-जब हम सब का सामूहिक कार्य हो तो आप लोग इकट्ठा जरूर हों, सोमवार मंगलवार तक आदेश का आदेश हो जाएगा। आदेश के समय निम्न अध्यापक, अध्यापिकायें उपस्थिति हुये- अजय शर्मा, संदीप कुमार, रामकुमार, सौरभ वर्मा, निर्मल कुमार,गोपाल तिवारी,मनोज कुमार,सौरभ पोरवाल, विकास कुमार, साक्षी शुक्ला, नंदनी, दीपा, रीता,शिप्रा जैन,संध्या सिंह, ज्योति राठौर, स्वाति, निधि, संध्या कुमारी, शालिनी देवी,रमा शुक्ला, आशा, सौम्या दुबे, उर्मिला, सीतल, गीता पाल, सुनीता कुमारी, साधना, सुधा, प्रदीप कुमार, सुगंधा चौहान,श्वेता, शिप्रा, नीलम यादव और शिखा कुमारी एवं अनेक शिक्षक, शिक्षकायें उपस्थित रहे।

धन्यवाद!
राव साहब✍️
☎️ 9997949700



UPTET news