Important Posts

Advertisement

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में अब अप्रैल से मिलेंगे 25 हजार रुपये, इस तरह मिलेगी बढ़ी धनराशि

 लखनऊ। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में अब बेटियों को 15 हजार रुपये के बजाय 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस योजना के तहत छह अलग-अलग श्रेणियों में धनराशि दी जाती है।

25 हजार रुपये की धनराशि एक अप्रैल, 2024 से प्रभावी होगी। महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग ने अप्रैल 2019 में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी है। अभी जन्म के समय कन्या को दो हजार रुपये मिलते हैं, जिसे अप्रैल से बढ़ाकर 5 हजार रुपये कर दिया गया है। इसी तरह पांच अन्य श्रेणियों में भी धनराशि बढ़ाई गई है।


UPTET news