Important Posts

हमारी टीचर लाखों में एक है✍️

 हमको पास बुलाना फिर आंखें दिखाना


हंसना और हंसाना हमारी टीचर ना लाखों में एक है

हमें लिखना व पढ़ना सीखना



सुबह-सुबह हमको नाच नचाना

हमको लुभाने के पैंतरे अनेक हैं

हमारी टीचर ना लाखों में एक है


सिलेबस बनाना लेसन प्लान बनाना

और फिर पेपर बनाना

रजिस्टर को एक टक निहारना


दुर्गा के नौ रूप है हमारी टीचर ना लाखों में एक है

किताबों का बोझा दिमाग में उठाना

और हमको पीठ पर उठवाना


हमसे ज्यादा खुद स्कूल जाना

विंटर वेकेशन में भी खुद काम करना

समर वेकेशन में हमसे काम करवाना


ग्रामर और अलंकारों का समावेश है

हमारी टीचर ना लाखों में एक है... 

UPTET news