Important Posts

सिपाही भर्ती एसटीएफ को जांच में मिला क्यूआर कोड

 कानपुर, । पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में एसटीएफ को एक क्यूआर कोड मिला है। इसके जरिए भी पेपर लीक किए जाने की आशंका है। जब क्यूआर कोड की और पड़ताल की गई तो आईपी एड्रेस की जानकारी नहीं हो सकी। हालांकि यह किस कम्प्यूटर या मोबाइल फोन से जनरेट किया गया था। इसका पता एसटीएफ जुटाने में लगी है।



वहीं इस मामले में अब तक 12 टेलीग्राम ग्रुप्स और तीन व्हाट्स एप चैनल्स व ग्रुप की जानकारी एसटीएफ को मिली है जिसमें पेपर लीक हुआ था। वायरल कंटेंट के ऑरिजन तक पहुंचने का प्रयास भी जारी है। वहीं इस मामले में एसटीएफ ने यशोदा नगर से एक संदिग्ध को उठाकर पूछताछ शुरू की है। इसके बारे में अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि उनके साइबर विशेषज्ञ इस ऑपरेशन को लीड कर रहे हैं। हाल में एक क्यूआर कोड मिला था। इसके जरिए भी आंसर-की वायरल होने की सूचना को मिली थी।

UPTET news