Important Posts

Advertisement

जिले के 136 बेसिक स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए 1.65 करोड़ स्वीकृत

 आजमगढ़। बिजली कनेक्शन से वंचित 136 परिषदीय स्कूल मामले को बीएसए ने बृहस्पतिवार को संज्ञान लिया।


स्कूलों में विद्युत कनेक्शन के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के खाते में 1.65 लाख रुपये भेज दिए। उम्मीद है कि जल्द ही स्कूलों में बिजली कनेक्शन हो जाएंगे।

विद्यार्थियों को गर्मी से राहत मिलेगी। जिले में 2706 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें तीन लाख 62 हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं। जिले के 136 विद्यालय
 नहीं बिजली कनेक्शन का मुद्दा लोगों ने उठाया था। मामला संज्ञान में आने पर विभागीय अधिकारी सक्रिय हुए।

बीएसए समीर ने बताया कि जिले के करीब 136 बेसिक विद्यालयों में बिजली कनेक्शन नहीं है। इसके लिए उच्चाधिकारियों से बजट की मांग की गई थी। शासन से कुल करीब एक करोड़ 65 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है। जल्द ही स्कूलों में बिजली कनेक्शन हो जाएगा

UPTET news