Important Posts

Advertisement

शिक्षकों को इंटरनेट के लिए प्रतिमाह 200/माह रुपये मिलेंगे

 लखनऊ। बेसिक शिक्षा के स्कूलों में शिक्षकों को इंटरनेट के लिए प्रतिमाह 200 रुपये मिलेंगे। स्कूल शिक्षा की महानिदेशक कंचन वर्मा ने बुधवार को इसकी अनुमति देते हुए आदेश भी जारी कर दिये हैं।



इस राशि का परिषदीय प्राइमरी स्कूल, अपर प्राइमरी स्कूल तथा कम्पोजिट विद्यालयों में उपयोग किये जा रहे टैबलेट्स के संचालन के लिए सिम कार्ड एवं इंटरनेट की सुविधा के लिए किया जा सकेगा।



ये राशि उन शिक्षकों को दी जाएगी जिनको टैबलेट दिए गए हैं। सिम स्थानीय स्तर पर कनेक्टिविटी और नेटवर्क के आधार पर खरीदे जाएंगे। इसके लिए दो माह की धनराशि भी स्वीकृति कर दी गई है। बाद में इस राशि का समायोजन कम्पोजिट ग्रांट से किया जाएगा।

UPTET news