Important Posts

Advertisement

फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी करने के आरोप में शिक्षक को विभाग ने किया निलंबित

 देवरिया। भलुअनी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बारामुकुंद में कार्यरत प्रधानाध्यापक राजीव पुत्र नर्वदेश्वर शुक्ल को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय की ओर से निलंबित कर दिया गया है।

फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी करने के आरोप में शिक्षक को शुक्रवार को एसटीएफ गोरखपुर यूनिट की टीम ने स्कूल से ही गिरफ्तार कर लिया था।



बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी भलुअनी ने संबंधित प्रधानाध्यापक को फर्जी दस्तावेज/कूटरचना के मामले में एसटीएफ की फील्ड इकाई, गोरखपुर की ओर से गिरफ्तार कर जेल में निरुद्ध होने संबंधी सूचना दी है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापक राजीव शुक्ला प्राथमिक विद्यालय बारामुकुंद विकास खंड भलुअनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। यह निलंबन आदेश प्रधानाध्यापक के कारागार में निरुद्ध होने की तिथि से ही प्रभावी माना जाएगा। संबंधित प्रधानाध्यापक को अभिरक्षा से मुक्त किए जाने के बाद अपने ऊपर लगे आरोप के बारे में लिखित रूप से स्पष्टीकरण देकर अवगत कराना होगा।


UPTET news