पुरानी पेंशन को गरजे आयकरकर्मी

 प्रयागराज, आयकर कर्मचारी महासंघ एवं आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ की ओर से शुक्रवार को आयकर भवन पर भोजनावकाश के दौरान प्रदर्शन किया गया। आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ की ओर से आयकर

अधिकारी नरेंद्र कुमार वर्मा, आयकर कर्मचारी महासंघ की ओर से शाखा सचिव भावेश कुमार, उपाध्यक्ष बृजेश कुमार, कोषाध्यक्ष विजय कुमार एवं जोनल सचिव योगेश्वर राय ने अधिकारी और कर्मचारियों को संबोधित किया।



जोनल सचिव ने बताया कि आज का यह विरोध आयकर कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली एवं आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ नई दिल्ली के आह्वान पर संयुक्त रूप से किया गया। मुख्य रूप से आठवें वेतन आयोग का गठन करने, नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, कोविड काल के दौरान रोके गए 18 माह के महंगाई भत्ते का भुगतान, दयामूलक आधार पर नियुक्ति के लिए निर्धारित पांच प्रतिशत की सीमा को हटाने, सेवाकाल में मृतक आश्रितों को तत्काल दयामूलक आधार पर नियुक्ति देने समेत अन्य मुद्दों पर आवाज उठाई गई।


अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष रविन्द्र कुमार गौर ने की। आयकर अधिकारी नरेंद्र कुमार वर्मा, पीसी मिश्रा, यशवंत कुमार, सुरेंद्र कुमार सिंह, आयकर आयकर निरीक्षक नन्हू लाल पाण्डेय, अरुण कुमार शुक्ला, राजेश कुमार गुप्ता, ज्ञानेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अरुण सिंह, सौरभ कुमार, संजय कुमार मेहता, नीरज पटेल, शिव सागर कश्यप आदि मौजूद रहे।

UPTET news

Advertisement