Important Posts

Advertisement

समायोजन कोर्ट अपडेट

 *समायोजन कोर्ट अपडेट*


आज कोर्ट में केवल परिहार जी उपस्थित थे उन्होंने केवल जूनियर शिक्षक समायोजन पर और रीना एंड अदर केस को सेंटर में रखते हुए बहस की, लेकिन सरकारी वकील ने मामला डीबी का मामला उठाया..
उसके क्रम में डेट 21 अगस्त लगा दी गई और स्टे हटा दिया गया।

C/P






*समायोजन अपडेट*
*साथियों जैसा कल मैंने पोस्ट के माध्यम से बताया था कि इलाहाबाद को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट स्टे १००% हटा देगी परंतु अग्रिम सुनवाई होती रहेगी इसीलिए आज लखनऊ हाईकोर्ट में हुई याचिका के क्रम में कोर्ट ने इलाहाबाद की याचिका के आधार पर कोर्ट ने समायोजन पर स्टे हटा दी है।*

*साथियों 5 अगस्त की सुनवाई में सीनियर अधिवक्ता महोदय सुदीप सेठ सर ने कहा था कि इलाहाबाद में योजित याचिका से मेरी याचिका के ग्राउंड्स अलग हैं इसलिए इस मैटर पर हाईकोर्ट संज्ञान ले ।और इसको फर्दर सुना जाए*।
*जिसके बाद आज की बहस में हाईकोर्ट ने इलाहाबाद में योजित याचिका की कॉपी माँगी है जिससे हमारी याचिका के* *पॉइंट्स पर जो (वरिष्ठ का समायोजन हो और कनिष्ठ का न हो ) जैसे ग्राउंड आदि पर कोर्ट अग्रिम सुनवाई २१ अगस्त को करेगी*

*मतलब यही है कि हमारे ग्राउंड्स अलग हैं और इन ग्राउंड्स पर कोर्ट सुनवाई हेतु सहमत है ।यदि हम सभी आगामी तारीख़ तक सीनियर अधिवक्ता को फुल पेड कर लेते हैं तो हम निश्चित तौर पर समायोजन बचा ले जाएँगे भले ही वह याची रूप में ही क्यों न हो*।
धन्यवाद
विनय प्रताप सिंह

UPTET news