69000 भर्ती विशेष
(1) "जातिगत विनिश्क्रमण के
दुष्चक्र में असंवैधानिक 6800 सूची माननीय
उच्च न्यायालय लखनऊ सिंगल बेंच की खण्डपीठ ने किया था रद्द"
(2)एक ही वर्ग का चयन 46% किस संवैधानिक विधि से किया गया? जब 27% आरक्षण प्रदत्त था l
(3)जनरल की सीट पर दावेदारी का आधार क्या होगा?
(4)ओवर लैप ओबीसी 19% सीट्स, जिसमें UR का मानक 4879 लोग ही पूर्ण कर रहे हैं ,8500 (लगभग) ओबीसी अब आरक्षण विसंगति में आ गया,जिसका चयन जनरल सीट्स पर हों गया था, वैधानिक नियम के अनुसार अब ये ओबीसी की सीट्स पर जाएगा, तो मुख्य लिस्ट से प्रभावित लगभग 8500 चयनित ओबीसी शिक्षक होगाl
(5)ओवर रूल की संवैधानिक प्रक्रिया एससी को भी है लगभग 4% प्रभावित होगा
(6)60%90 मार्क्स वाला 65%97 मार्क्स वालेे को कैसे migrate कर सकता है
(6) विधिक पटल पर बहुत कुछ आना शेष, पर 67867 /6696 जिन्दाबाद था, जिन्दाबाद है जिन्दाबाद रहेगा,आरक्षण से संबंधित एक ऐसा नज़ीर आएगा जो भविष्य के लिए विसंगति प्रसन्नचिन्ह को तटस्थ करेगा,Fundamental rights ka locus sbka hai.
नोटः जातिगत राजनीति की भेंट चढ़ी भर्ती, अब चिरकाल के लिए संवर्धित हो जाएगी
0 تعليقات