Important Posts

एलटी जीआईसी भर्ती को निदेशालय जल्द भेजेगा अधियाचन

 प्रयागराज। एलटी जीआईसी एवं प्रवक्ता भर्ती के नए अधियाचन एवं समक्ष अर्हता के मामले को प्रतियोगी छात्रों का प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को अपर राजकीय अजय द्विवेदी से मुलाकात की।

इस मामले में प्रतियोगी छात्रों को बताया गया कि समक्ष अर्हता का विवाद समाप्त हो चुका है। अब यह मामला शासन स्तर पर लंबित है। यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षा निदेशालय की ओर से नया अधियाचन लोक सेवा आयोग को भेजा जाएगा। प्रतियोगियों ने कहा कि सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए जल्द एलटी जीआईसी एवं प्रवक्ता का नया विज्ञापन जारी किया जाए। प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधिमंडल के शीतला प्रसाद ओझा, अनुशास तिवारी, अमित पांडेय, रितेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।


UPTET news